Hello Everyone! आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक अभिनन्दन है | आज हम आपके लिए लाये है SSC प्रतियोगी परीक्षा के लिए Important सामान्यज्ञान। अगर आप SSC परीक्षा के उम्मीदवार है तो नीचे दिए गए प्रश्न उतर पढने चाहिए | परीक्षा की द्रष्टि से ये प्रश्न महतवपूर्ण बताये जा रहे है, तो आप इनको तैयार कीजिये और परीक्षा अच्छे अंको के साथ उतीर्ण करे |
SSC प्रतियोगी परीक्षा के लिए Important सामान्यज्ञान –
SSC GD Gk Questions Answers in Hindi 2019 Free
- दाँतों के डॅाक्टर द्वारा
परीक्षाधीन दाँत पर प्रकाश
संकेन्द्रित करने के लिए निम्नलिखित
में से किस किस्म के दर्पण का प्रयोग
किया जाता है ?
उत्तर : अवतल - पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित
तापमान पर उबलने लगता है –
उत्तर : 100°C से कम - द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार
होने का कारण है –
उत्तर : पृष्ठ तनाव - सूर्य ग्रहण होता है, जब –
उत्तर : सूर्य और पृथ्वी के बीच
चन्द्रमा आ जाता है - बॅायल-नियम निम्नलिखित
स्थिति में लागू होता है –
उत्तर : नियत दाब और तापमान - किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर
यदि 600 N है, तब चन्द्रमा पर
उसका भार लगभग कितना होगा ?
उत्तर : 100 N - धातुएँ किस प्रक्रिया द्वारा
गर्म होती हैं –
उत्तर : चालन - `गृह शासन आंदोलन’ किसने
प्रारंभ किया था ?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक - रेशा फसलें – कपास, जूट, सन
- पवन वेग से संबंधित – दाब
प्रवणता - मानव शरीर में रक्तचाप किसके
द्वारा नियंत्रित होता है ?
उत्तर : एडरीनल ग्लैड - एण्टीजन एक पदार्थ है, जो-
उत्तर : प्रतिरक्षक तंत्र को चालू
कर देता है - कौन-सा नृत्य केवल अकेले किया
जाता है ?
उत्तर : मोहिनीअट्टम - ऑटोमोबाइल के इंजनों में एंटी-
फ्रीज के रूप में किसका प्रयोग किया
जाता है ?
उत्तर : ईथाइलीन ग्लाइकॅाल - सार्वजनिक हित याचिका की
संकल्पना की शुरुआत कहाँ हुई थी ?
उत्तर : यू. एस. ए. - किसका तात्पर्य घाटा
वित्तीयन से है ?
उत्तर : बजट घाटा - अश्व यदि एकाएक चलना
प्रारंभ कर दे, तो अश्वारोही के
गिरने की आशंका का कारण है –
उत्तर : विश्राम जड़त्व - वायु की आर्द्रता मापने के लिए
किस मापयंत्र का प्रयोग किया
गया है ?
उत्तर : हाइग्रोमीटर - हड़प्पा की सभ्यता – कांस्य युग
- भारत में डेल्टा बनाने वाली
नदियाँ हैं –
उत्तर : कावेरी, गंगा, महानदी - यदि किसी कारणवश
राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति
दोनों का पद खाली रहता है, तो
राष्ट्रपति के कार्यों को कौन
सम्पादित करेगा ?
उत्तर : भारत का मुख्य-न्यायाधीश - सुक्रोज में होता है –
उत्तर : ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज - सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई
देता है, जबकि गीला बालू द्यूतिहीन
होता है ?
उत्तर : इसका कारण परिवर्तन है - पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य के मध्य
सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती
है ?
उत्तर : अपसौर - टेलीफोन में सी. डी. एम. ए. का
तात्पर्य है –
उत्तर : कोड डिवीजन मल्टीपल
एक्सेस - दोनों सदनों में प्रत्येक बैठक के
प्रथम एक घण्टे प्रश्नों के पूछने एवं
उत्तर देने में लगाए जाते हैं, जिसे
जाना जाता है –
उत्तर : प्रश्न काल - भ्रूण को भोजन किस माध्यम से
प्राप्त होता है ?
उत्तर : गर्भनाल द्वारा
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर जरूर करे |
Leave a Comment